सुप्रीम कोर्ट घूमने के लिए रजिस्ट्रेशन बुकिंग यहां करें

भारत के सर्वोच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट में अब आम आदमी घूमने के लिए भी जा सकता है। बिना किसी केस या वकील के आप अंदर जाकर देख सकते हैं कि आखिर भारत का सुप्रीम कोर्ट कैसा है। यहां एक गाइड आपके सारे सवालों के जवाब भी देगा। मजेदार बात यह है कि आप अकेले भी जा सकते हैं और ग्रुप में भी जा सकते हैं। INSTITUTIIONS के लिए भी बुकिंग की जा सकती है। अब तक सुप्रीम कोर्ट में आम जनता को जाने की इजाजत नहीं थी। अब तक केवल वकील, कानूनी सुनवाई से जुड़े लोगों, कानून के छात्र, इंटर्न और मीडियाकर्मियों को ही परिसर में जाने की इजाजत थी। 

सुप्रीम कोर्ट पर्यटन के लिए कितनी फीस लगेगी

अब भारतीय पर्यटन के नक्शे पर सुप्रीम कोर्ट भी शामिल हो गया है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने गुरुवार को एक वेब पोर्टल लॉन्च किया जिसकी मदद से लोग संस्थान का निर्देशित दौरा कर सकते हैं। पर्यटक बिना किसी शुल्क के सुप्रीम कोर्ट परिसर को देख सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के एक घंटे के दौरे में एक बार में 20 लोग जा सकते हैं। शनिवार को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई बंद रहती है और इस दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक लोग सुप्रीम कोर्ट परिसर में भ्रमण कर पाएंगे। इसके लिए पहले ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। 

आॅनलाइन बुकिंग रिजर्वेशन कैसे करें

सबसे पहले आप अपना एवं जो भी भ्रमण पर जाना चाहते हैं उन सबका फोटो अपने कम्प्यूटर में सेव कर लें। 
फिर आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
यहां Registration पर क्लिक करें
आपके सामने एक Disclaimer पॉपअप आएगा। उसे accept कर लें। 
आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा। 
यदि आप अकेले जाना चाहते हैं तो REGISTRATION FOR INDIVIDUAL पर चैट करें। 
यदि आप ग्रुप में या संस्थान की ओर से जाना चाहते हैं तो REGISTRATION FOR GROUPS/INSTITUTIIONS
फार्म में मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें। 
Visiting Slot एवं Proposed Visit Date तय करें। 
यदि उपलब्ध है तो सबमिट कर दें। बस हो गया। 
रजिस्ट्रेशन/रिजर्वेशन/बुकिंग के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !