CBSE 12th: परीक्षा पेटर्न बदल गया, पढ़िए क्या नया हुआ | EDUCATION

भोपाल। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में अंग्रेजी कोर के पैटर्न में बदलाव हुआ है। इसलिए कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों को अब इस पैटर्न के हिसाब से ही तैयारी करनी होगी। सीबीएसई ने जो जानकारी दी है, जिसके हिसाब से इस सब्जेक्ट में जहां क्वेश्चन पेपर का पैटर्न बदला है। वहीं सवालों की संख्या भी पहले की अपेक्षा घटाई गई है। 
 
एक्सपर्ट ने रीडिंग सेक्शन में भी कई तरह के बदलाव किए हैं। एक्सपर्ट की मानें तो पिछले साल और इस सत्र के पैटर्न में बहुत अंतर है। इसलिए स्टूडेंट्स को नए पैटर्न को अच्छे से समझना होगा। सीबीएसई के यह बदलाव चालू सत्र से लागू होंगे। मार्च 2019 की बोर्ड परीक्षा में इसी आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे। 

सवालों के अंक 

अब- 2019 से इस हिस्से में केवल 35 सवाल ही पूछे जाएंगे। 
तब- पहले पेपर में 40 सवाल पूछे जाते थे। 

पैसेज 

अब- सेक्शन-ए रीडिंग में पैसेज की संख्या घटा दी गई है। अब दो पैसेज पेपर में होंगे। 
तब- पहले पेपर में तीन पैसेज होते थे, शब्द सीमा अलग थी।

क्वेश्चन टाइपोलॉजी 

अब- सवालों का वर्गीकरण अलग होगा। अब यह दो पैसेज में बंटा होगा। 
तब- पहले 1-1 नंबर के 6 एमसीक्यू पूछे जाते थे। 

सेक्शन-ए के सवाल 

अब- सेक्शन- ए से अब 30 नंबर के अब 19 सवाल पूछे जाएंगे। 
तब- पहले 30 नंबर के 20 सवाल पूछे जाते थे। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!