साइबर क्राइम की शिकायत कहां करें, पूरी जानकारी आॅनलाइन, बेवसाइट | TECH NEWS

साइबर क्राइम को तो कई सारे लोग पकड़ लेते हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या होती है, साइबर क्राइम की शिकायत कहां करें। क्या पुलिस थाने में साइबर क्राइम की शिकायत कर सकते हैं। यदि चले भी जाएं तो पुलिस वाले ऐसे-ऐसे सवाल पूछते हैं कि दिमाग में स्पैम अटैक हो जाए। लोग पूछते हैं कि साइबर क्राइम की शिकायतें कम क्यों आतीं हैं। बस सही कारण है कि लोग शिकायत नहीं कर सकते। आइए हम बताते हैं आप कहां-कहां शिकायत कर सकते हैं: 

क्या साइबर क्राइम की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में कर सकते हैं 

नियम कहते हैं कि स्थानीय पुलिस थाने में आप किसी भी प्रकार के अपराध की शिकायत कर सकते हैं। थानों में 2 तरह के रजिस्टर होते हैं। एक जिसमें दर्ज शिकायतों पर पुलिस कार्रवाई करती है। दूसरा यदि कोई ऐसा अपराध है जिसमें पुलिस हस्तक्षेप नहीं कर सकती तो तब भी वो आपकी शिकायत सुनेगी और एफआईआर जैसा ही एक दस्तावेज आपको देगी जिसमें लिखा होगा कि आपकी शिकायत क्या है और आपको इसके लिए कहां जाना चाहिए। परंतु भारत में अक्सर ऐसा होता नहीं है। आप शिकायत लेकर पहुंचते हैं तो आपके साथ अजीब तरह का व्यवहार शुरू हो जाता है। दरअसल, ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि मौजूद अधिकारियों को नियमों की जानकारी ही नहीं होती। 

क्या साइबर क्राइम की शिकायत कलेक्टर/डीएम/जिलाधिकारी से कर सकते हैं

हां, साइबर क्राइम की शिकायत आप कलेक्टर/डीएम/जिलाधिकारी या एसडीएम से भी कर सकते हैं। उनकी जिम्मेदारी है कि आपकी शिकायत साइबर क्राइम पुलिस के पास भेजें और आपको सूचित करें परंतु ऐसा भी अक्सर नहीं होता। शिकायत सामने देखते ही अधिकारी आपको पुलिस के पास जाने के लिए कह देता है। 

क्या साइबर क्राइम की शिकायत आॅनलाइन बेवसाइट/मोबाइल एप पर कर सकते हैं

भारत सरकार ने यह सुविधा उपलब्ध करा दी है। आप घर बैठे आॅनलाइन बेवसाइट पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 
आपको cybercrime.gov.in पर जाना होगा। इसकी लिंक नीचे भी दी गई है। 
पोर्टल खोलते ही 2 विकल्प सामने आएंगे। 
आप पहचान छिपाकर शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए Report Anonymously का विकल्प चुनें। 
आप पहचान बताकर शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए Report and Track का विकल्प चुनें। 
पहचान छिपाकर शिकायत करने पर शिकायत का स्टेटस पता नहीं चलेगा।
पहचान बताकर शिकायत करेंंगे तो आप देख सकेंगे कि आपकी शिकायत पर क्या कार्रवाई हो रही है। 
इसके बाद आपके सामने शिकायत का फार्म खुलकर आ जाएगा। उसे भरते जाएं। 
आपकी शिकायत सबमिट। 
पहचान छुपाकर साइबर क्राइम की शिकायत करने के लिए यहां क्लिक करें
पहचान बताकर साइबर क्राइम की शिकायत करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !