MPPEB: नार्मलाइजेशन अन्याय है, परीक्षाएं 1 दिन में ही होनी चाहिए | TET EXAM 2018

Bhopal Samachar
आदरणीय महोदय जी, मप्र व्‍यापमं घोटाले के बाद मप्र शासन ने व्‍यापमं का नाम बदलकर पीईबी कर दिया है व मप्र में होने वाली परीक्षाओं को आनलाइन कर दिया है परंतु आवेदकों की संख्‍या अधिक होने के कारण इतने बड़े स्‍तर पर एकसाथ परीक्षा संचालन संभव न होने से पेपर कई शिफ्टों में होते है जिसके कारण मप्र की भर्तियों में शामिल आवेेेेदक बहुत कठिन प्रतियोगिता का सामना कर रहें है। 

साथ ही सबको अलग अलग पेपर मिलता है जिसमें किसी का सरल किसी कठिन होता है व नार्मलाइजेशन होता है जिसमें नंबर घट बड़ जाते है व परिणाम प्रभावित होता है। जिससे आवेदक कठिन परिश्रम के बाद भी असंतुष्‍ट रहते हैं व कई प्रकार की तकनीकि परेशानियां भी आती है जिसके कारण आवेदकों को दुबारा पेपर का मौका दिया जाता है। जिससे उनको ज्‍यादा समय व सिलेबस के साथ ही एग्‍जाम पैटर्न का भी ज्ञान हो जाता है। 

इसलिए पीईबी को पुन: आफलाइन वस्‍तुनिष्‍ठ परीक्षा लेना शुरू करना चाहिए ताकि किसी भी आवेदक के साथ भेदभाव न हो व सबको एकसाथ एकसा ही पेपर देने का मौका मिले अभी उत्‍तरप्रदेश टीईटी में भी आफलाइन एग्‍जाम हो रहा है। जरूरत है पुरानी प्रक्रिया को सुधार के साथ कार्यान्‍वित करने की। इसके लिए आफलाइन एग्‍जाम लिया जाए जो कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी मे हो व परीक्षा उपरांत आवेदक की आंसरशीट की स्‍केनकापी उसकी ईमेल आइडी पर भेज दी जाए। 

साथ ही ओरिजनल आंसरशीट तहसीलदार, थानेदार, वरिष्‍ठ शिक्षाविद्, कालेज प्राचार्य की टीम के निर्देशन में व सीसीटीवी की निगरानी मे पीईबी को भेज दी जाए। इन्‍ही के निर्देशन में ही आवेदक की आंसरशीट की स्‍केन कापी भी तत्‍काल एग्‍जाम सेंटर से ही ईमेल आईडी पर भेज दी जाए। इससे समय पैसा तो कम खर्च होगा ही आवेदक भी संतुष्‍ट होगे व अपनी आईडी पर आई आंसरशीट की स्‍केन कापी से पीईबी की आंसर शीट का मिलान करके सही उत्‍तर भी जान सकेगे व गलत आंसर में भी सुधार करवा पायेगे इस कार्य के लिए एग्‍जाम के एक दिन पूर्व दूसरे जिले के अधिकारियों की ड्युटी लगाई जा सकती है। इसमें भ्रष्‍टाचार की संभावना भी खत्‍म हो जाएगी।
सादर धन्‍यवाद आपका
आशीष कुुुमार
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!