राहुल गांधी के साथ नहीं दिखेंगे दिग्विजय सिंह, कयासों से पहले सफाई पेश की | mp news

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी दिग्विजय सिंह इस बार कुछ नया ही खेल खेल रहे हैं। पिछले 2 साल से वो जितना जमीन पर नजर आ रहे हैं, उतना ही हाईकमान से दूरी भी बना रहे हैं। भोपाल में दिग्विजय सिंह के फोटो नहीं थे अब राहुल गांधी की इंदौर यात्रा में भी दिग्विजय सिंह साथ नहीं होंगे

दिग्विजय सिंह ने कयासों से पहले सफाई पेश कर दी

इससे पहले कि कयासों का दौर शुरू हो दिग्विजय सिंह ने अलसुबह ट्वीटर पर लिखा 'मैं इंदौर में पैदा हुआ स्कूल व कॉलेज की शिक्षा भी इंदौर में हुई। आज राहुल गॉंधी जी इंदौर पहुँच रहे हैं मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूँ। मुझे अध्यक्ष जी ने कुछ आवश्यक कार्य सौंपा हुआ है जिसके कारण राहुल जी के इंदौर उज्जैन कार्यक्रम में अनुपस्थित रहूँगा क्षमा करें। सभी मित्रों से राहुल जी का गर्म जोशी से स्वागत करने की अपील करता हूँ।

नए तरह की राजनीति कर रहे हैं दिग्विजय सिंह

कांग्रेस में हर नेता का सिर्फ एक ही सपना होता है। हाईकमान के नजदीक बने रहना लेकिन दिग्विजय सिंह इस बार नए किस्म की राजनीति कर रहे हैं। वो जान बूझकर राहुल गांधी से दूरी बना रहे हैं जबकि कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता को अपने पास बुलाते जा रहे हैं। उनकी रणनीति क्या है ये तो वही जानें परंतु जो भी है, यह निश्चित कहा जा सकता है कि कांग्रेस में इससे पहले कभी नहीं हुई। 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com