महिला को मोबाइल पर चैटिंग की लत लग गई थी, उंगलियां टेड़ी पड़ गईं

स्मार्टफोन एडिक्शन आपको पैरालाइज़्ड भी कर सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। चैटिंग के लिए लगातार मोबाइल हाथ में रखने वाली एक महिला की उंगलियां टेड़ी हो गईं। उसका हाथ फोन पकड़ने की पोजिशन में अकड़ कर रह गया। 

चीन की एक वेबसाइट शंघाईनिस्ट के मुताबिक, यह मामला हुनान प्रांत के चंगासा का है। यहां एक महिला को स्मार्टफोन की इतनी ज्यादा लत लगी हुई थी कि वह लगातार सात दिनों तक स्मार्टफोन चलाती रही। स्मार्टफोन चलाते हुए उसे दाएं हाथ की उंगुलियों में तकलीफ होने लगी, लेकिन फिर भी उसने मोबाइल नहीं छोड़ा। Pear Video की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने एक हफ्ते की छुट्टी ली थी। इस दौरान वह लगातार अपने दोस्तों से चैटिंग करती रही। 

रिपोर्ट के मुताबिक, फोन महंगा होने के कारण वह उसे हमेशा हाथ में पकड़े रखती थी। लगातार मोबाइल पकड़े रहने के कारण महिला के हाथ में दर्द शुरू हो गया। अचानक उसे महसूस हुआ कि उसका हाथ फोन पकड़ने की पोजिशन में अकड़ गया है और बिल्कुल भी मुड़ नहीं रहा है। उसकी उंगलियां भी सीधी नहीं हो रही थीं। अब उसका इलाज किया जा रहा है।