नवम्बर में स्कूलों की 15 छुट्टी कब-कब रहेंगी, यहां पढ़िए

भोपाल। त्यौहार और चुनाव दोनों का असर स्कूलों पर पड़ेगा। इसके चलते नवंबर का करीब आधा महीना स्कूल बंद रहेंगे। यह छुट्टियां निजी स्कूलों के साथ सरकारी स्कूलों में भी लागू होंगी। 7 नवंबर को दीपावली के पहले से स्कूलों में छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। अगर स्कूल बस, वैन को चुनाव कार्य में लगाया गया तो अधिकांश छात्र 3 दिन और स्कूल नहीं पहुंच पाएंगे। आप पढ़ रहे हैं भोपाल समाचार डॉट कॉम। मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया प्ले स्टोर में जाकर भोपाल समाचार डॉट कॉम सर्च करें। 

यह छुट्टियां रहेंगी नवम्बर माह में
4 नवम्बर रविवार, 
5 से 10 नवम्बर तक दीपावली का अवकाश, 
11 नवम्बर रविवार, 
13 नवम्बर को छठ पूजा, 
18 नवम्बर को रविवार, 
21 नवम्बर को ईद-उल-मिलाद, 
23 नवम्बर को गुरुनानक जयंती, 
25 नवम्बर को रविवार, 
28 नवंबर को विधानसभा चुनाव। 

स्कूल बसें अधिगृहित हुईं तो अघोषित छुट्टियां
मतदान के लिए 25 नवम्बर से बसों का अधिगृहण शुरू हो जाएगा। मतदान के बाद 28-29 नवंबर तक बसें वापस आ पाएंगी। यानि 25 को संडे के बाद 26 और 27 की अघोषित छुट्टी हो जाएगी। 28 को घोषित है, 29 को अघोषित। इस तरह स्कूल 30 नवंबर को अपनी पुरानी स्थिति में आ पाएंगे।