SHEOPUR में जल भराव, कम से कम 20 घर डूबे | MP NEWS

ग्वालियर। श्योपुर में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। कम से कम 20 मकान पूरी तरह से पानी में डूबकर तबाह हो चुके हैं। 

हर इलाके में भरा हुआ है पानी

श्योपुर का मुरैना, शिवपुरी, सवाई माधोपुर और ग्वालियर से संपर्क टूट गया है। बारिश के चलते जिले के नदी-नालों में उफान है, जिसके चलते इनके किनारों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। कई गांवों में पानी भर गया है। अभी तक करीब 20 घर पानी भरने से जमींदोज भी हो चुके हैं। बारिश से श्योपुर जिले का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां बाढ़ जैसे हालात नहीं बने हैं। 

आम जन जीवन अस्त व्यस्त 

सीप नदी में उफान से सवाई माधोपुर और जयपुर से संपर्क टूट गया है, वहीं कूनों नदी में उफान से श्योपुर का ग्वालियर और शिवपुरी से संपर्क टूट चुका है। बडौदा के चंद्रपुरा इलाके में बारिश का पानी घरों में घुस गया है, जिससे चंद्रपुरा, माली बस्ती और आदिवासी बस्ती के 20 कच्चे मकान ढ़ह गये हैं।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !