SBI के ATM यूजर्स के लिए जरूरी सूचना | NATIONAL NEWS

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) आपको फ्रॉड से बचाने के लिए बैंक नया चिप वाला एटीएम जारी कर रहा है। बैंक की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि वह ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड जारी कर रहा है। ये नए कार्ड पुराने मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) ATM कार्ड के मुकाबले ज्यादा सेफ है।

एसबीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया है कि ईएमवी चिप कार्ड के लिए आवेदन करके धोखाधड़ी गतिविधियों से खुद को सुरक्षित रखें। ये कार्ड ज्यादा बेहतर है। The introduction of the EMV Chip Card has only made life more secure. The tiny microchip embedded in the debit card protects you from fraudulent transactions. Also, this facility is free for all customers. 
State Bank of India @TheOfficialSBI
10:03 AM - Sep 7, 2018

ऐसे मुफ्त में बदलें अपना कार्ड
ग्राहकों को मैगस्ट्रिप कार्ड को ईएमवी कार्ड बदलवाने के लिए एसबीआई के होम ब्रांच पर जाना होगा। अगर ग्राहक चाहें तो इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कार्ड बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंटरनेट बैंकिग का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर ई-सर्विसेज टैब में एटीएम कार्ड सर्विस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद वे दिशा निर्देश के हिसाब से प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !