राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित हुए उत्कृष्ट शिक्षकों की लिस्ट | MP NEWS

भोपाल। पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् स्व. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस पर आज भोपाल में राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 44 शिक्षकों को शॉल-श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इन शिक्षकों को 25 हजार रुपये के मान से सम्मान राशि भी प्रदान की गई। राज्य-स्तरीय समारोह में राज्यपाल ने पिछले वर्ष के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया। इन शिक्षकों को राज्य सरकार की ओर से 5 हजार रुपये के मान से सम्मान राशि भेंट की गई।

राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सरकारी स्कूलों के जिन 44 शिक्षकों को सम्मानित किया गया, उनमें सहायक शिक्षक श्री छित्तू बामनिया क.मा. शाला छकताला, अलीराजपुर, सुश्री अंजलि सिंह वरिष्ठ अध्यापक उ.मा.वि., भाद, जिला अनूपपुर, सुश्री अंजलि अशाटकर, सहायक शिक्षक प्रा. शाला पेंडरई, बालाघाट, श्री सत्यनारायण चतुर्वेदी, अध्यापक, मा. शाला काटनजीन क्रमांक-1, भिण्ड, श्रीमती वंदना मिश्रा, प्राचार्य हमीदिया क.उ.मा. विद्यालय क्रमांक-2, भोपाल, श्रीमती अभिलाषा भांगर, वरिष्ठ अध्यापक, उ.मा.वि. खजारी, छिन्दवाड़ा, श्री रामस्वरूप चौरसिया, प्रधान अध्यापक, मा.शा., हटा, दमोह, श्री भानुप्रताप गोस्वामी, शिक्षक मा.शा. उरदना, दतिया, श्री सुभाष चौधरी, सहायक अध्यापक, माध्यमिक शाला, मोरखेड़ी, देवास, श्री इन्द्र सिंह राठौर, सहायक शिक्षक, मा.शा. सुलावट, धार, श्री अनिल भार्गव, शिक्षक, मा.शा. बाजार शाला, गुना और डॉ. दीप्ति गौर, अध्यापक उ.मा.वि., मुरार, ग्वालियर को सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार, श्री दुर्गेशनंदन व्यास, वरिष्ठ अध्यापक, बालक उ.मा.वि., टिमरनी, हरदा, श्रीमती विजया शर्मा, प्राचार्य उ.मा.वि., बाल विनय मंदिर, इंदौर, श्रीमती सुधा उपाध्याय, सहायक अध्यापक, प्रा.शा., लखराम, जबलपुर, श्री लोकेन्द्र सिंह चौहान, व्याख्याता, उ.मा.वि., झाबुआ, श्री मंगलदीन पटेल, अध्यापक, मा.शा., तिलमन, कटनी, श्री निरंजन स्वरूप गुप्ता, शिक्षक, उ.मा.वि., लोनारा, खरगोन, डॉ. सुनीता गोधा, वरिष्ठ अध्यापक, उ.मा.वि., पिपल्या मण्डी, मंदसौर, श्री व्योमेश शर्मा, व्याख्याता, उ.मा.वि., मुरैना, श्री घीसालाल धनगर, अध्यापक, उ.मा.वि., जनकपुर, मोरवन, नीमच, श्री चन्द्रभान सेन, शिक्षक मा.शा., पन्ना, श्री राकेश कुमार राजोरिया, वरिष्ठ अध्यापक, उ.मा.वि., खरगनि, रायसेन, श्री राजेश भारतीय, प्राचार्य, हाई स्कूल, बड़ोदिया तालाब, राजगढ़ और डॉ. ललित मेहता, अध्यापक, उत्कृष्ट उ.मा.वि., रतलाम को राज्यपाल ने सम्मानित किया।

इसी प्रकार, डॉ. मणिराज प्रसाद त्रिपाठी, प्राचार्य, हाई स्कूल, कितहा, सतना, मो. साबिर खान, सहायक शिक्षक, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस हाई स्कूल, सिवनी, श्रीमती साधना जैन, व्याख्याता, एमएलबी कन्या उ.मा.वि., शहडोल, श्री शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अध्यापक, हाई स्कूल, डोर्ड, श्योपुर, सुश्री कृष्णा मिश्रा, वरिष्ठ अध्यापक, उ.मा.वि., उपानी, सीधी, श्री जितेन्द्र कुमार थापर, व्याख्याता, उत्कृष्ट उ.मा.वि., बैढन, सिंगरौली, श्री संजय कुमार जैन, सहायक अध्यापक, प्राथमिक शाला, डूण्डा, टीकमगढ़, डॉ. चन्द्रा नाहटे, प्राचार्य, उ.मा.वि., नवगवां, उज्जैन, श्री विजय कुमार चतुर्वेदी, शिक्षक, मा.शा., चंदनियां, उमरिया, श्री कैलाश प्रसाद आर्या, सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला, पिपरोठा, विदिशा और श्री जयनारायण चौधरी, सहायक शिक्षक, प्रा.वि., नजरखेड़ा, आगर-मालवा को सम्मानित किया गया।

सम्मानित शिक्षकों में श्री लक्ष्मण सिंह अहिरवार, सहायक अध्यापक, प्रा.वि., चकबडेरा, अशोकनगर, सुश्री चन्द्ररेखा बारस्कर, सहायक शिक्षक, मा.शा., नवापुर, बैतूल, श्री लल्ला सिंह गौतम, उच्च श्रेणी शिक्षक, मा.वि., समनपुर, डॉ. रविन्द्र कुमार अभ्यंकर, प्राचार्य, उ.मा.वि., सुखतवा, होशंगाबाद, श्री अमीराम मरावी, प्रधान अध्यापक, मा.शा., डिठौरी, नयनपुर, मण्डला, श्री अशोक कुमार राजोरिया, अध्यापक, मा.वि., गढ़ पिपरिया, सागर, सुश्री करुणा भार्गव, अध्यापक, उ.मा.वि., कोठरी, सीहोर और श्री रजनीश कुमार त्रिवेदी, प्राचार्य, हाई स्कूल, रानी बड़ोद, शाजापुर शामिल हैं।

विगत वर्ष के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने विगत वर्ष के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रदेश के शिक्षकों का भी सम्मान किया। जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया, उनमें खेड़ीपुरा, हरदा की श्रीमती मीरा शर्मा, सरोजनी नायडू शिवाजी नगर, भोपाल की श्रीमती कविता निगम, खोलखम्हरा, उमरिया के डॉ. आर.डी. मिश्रा, हर्राटोला, शहडोल के श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, सोनाखार, छिन्दवाड़ा के श्री विजय आनंद दुबे, कागदीपुरा, नालछा और धार के श्री सुभाष यादव शामिल हैं।

इसी प्रकार, सुभाष नगर, सिंधी कैम्प, सागर के श्री गणेशराम कोरी, बांदरीसागर के श्री देवेन्द्र कुमार मिश्रा, जबलपुर नाका, दमोह के श्री जी.पी. पटेल, सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, शिवाजी नगर की श्रीमती दीप्ति अग्निहोत्री, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, रतलाम के श्री गजेन्द्र सिंह राठौर और रामानंद संस्कृत विद्यालय, भोपाल के श्री रघुवीर गोस्वामी को भी राज्यपाल ने सम्मानित किया।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !