CM को खुश करने SDM ने छात्राओं को लाठी से पीटा: VIDEO | NATIONAL NEWS

रायपुर। लम्बे समय तक आवेदन/निवेदन, मांग/प्रदर्शन करने के बाद भी बलौदाबाजार इलाके में सड़क नहीं बनी। बीते रोज इसी मार्ग से सीएम रमन सिंह की विकास यात्रा निकलने वाली थी। अपनी बात सीएम तक पहुंचाने के लिए स्कूली बच्चे बीच रास्ते पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे। एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एसडीएम तीर्थराज अग्रवाल ने प्रदर्शनकारी बच्चों पर लाठीचार्ज करवा दिया। इतना ही नहीं एसडीएम खुद लाठी लेकर बच्चों को पीटने लगे। 

बलौदाबाजार इलाके की घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया जिसके बाद से पुलिस की इस हरकत को लोगों ने शर्मनाक बताया है। इसी के साथ SDM तीर्थराज अग्रवाल पर कार्रवाई की बात भी कही है। बता दें कि बच्चे स्कूल की सड़क बनाने और अनियमितताओं को लेकर बलौदा बाजार के ग्राम सकरी में आईटीआई भवन के सामने सड़क पर बैठ गए थे।

इस दौरान स्कूली बच्चों के प्रदर्शन को देखकर एसडीएम तीर्थराज अग्रवाल को गुस्सा आ गया। पहले तो तीर्थराज अग्रवाल ने मौके पर मौजूद फोर्स को बच्चों को मारने की हिदायत दी। उसके बाद जैसे ही फोर्स मौके पर पहुंची, तो तीर्थराज अग्रवाल ने खुद पुलिस वालों के हाथ से डंडा छीनकर मौजूद छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद से एसडीएम तीर्थराज अग्रवाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं। बता दें कि तीर्थराज अग्रवाल पहले भी कई विवादों में फंस चुके हैं।

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बच्चों पर हुए लाठीचार्ज को बर्बरता बताया है। इसी के साथ शैलेश एसडीएम तीर्थराज अग्रवाल को हटाने की मांग भी की है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!