LIC: अतिरिक्त फायदे चाहिए तो इस तरह से प्रीमियम चुकाइए | TIPS

NEW DELHI: जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए भारत में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) काफी लोकप्रिय एवं भरोसेमंद विकल्प है। एलआईसी पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान नकद, चेक, नेटबैंकिंग और फोन बैंकिंग के माध्यम से किया जाता है। हालांकि वर्तमान में नेट बैंकिंग और फोन बैंकिंग से एलआईसी के प्रीमियम का भुगतान करना ज्यादा फायदेमंद है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आप नेट बैंकिंग और फोन बैंकिंग की मदद से LIC प्रीमियम का भुगतान कर कई तरह के फायदे उठा सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट गेटवे एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) पर एक क्लिक के जरिए आप कई सेवाएं ले सकते हैं। 

जानिए नेट और फोन बैंकिंग से एलआईसी के प्रीमियम का भुगतान से होने वाले फायदों के बारे में.

इंटरनेट के जरिए किसी भी समय एलआईसी प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है। यह सुविधा सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध रहती है। भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय जाए बिना भी आप भुगतान संबंधी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। यह सुविधा एलआईसी की ओर से मुफ्त में दी जाती है। इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुक्ल नहीं देना होगा।

आप अपने प्रीमियम का भुगतान जिस दिन भरना चाहते हैं उसका फैसला आप खुद ही कर सकते हैं। वहीं अगर आप अपने निर्धारित समय से पहले इसे भरना चाहते हैं तो आप इसमें भी बदलाव कर सकते हैं। आपको बैंकों और सेवा प्रदाओं की ओर से ईमेल के जरिए बकाया प्रीमियम के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। इस सुविधा के जरिए आप प्रीमियम भेजने के लिए डिमांड ड्राफ्ट/ पे-ऑर्डर बनवाने के खर्चों से बच सकते हैं। आप इस माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करके डाक और कुरियर के खर्चों से भी बच सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!