BHIND में शिक्षक, KATNI में अध्यापक, KHANDWA में आरआई सस्पेंड | MP NEWS

भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष कुमार गुप्ता द्वारा अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मेहगांव के प्रतिवेदन पर शा.मावि.गिजुर्रा अनुलग्न निर्वाचन कार्यालय तहसील मेहगांव श्री सुरेन्द्रपाल सिंह जादौन शिक्षक को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री जादौन का मुख्यालय बीआरसी कार्यालय मेहगांव नियत किया गया है। 

मध्याह्न भोजन: सहायक अध्यापक राजेन्द्र ज्योतिषि सस्पेंड
कटनी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी फ्रेंक नोबल ए ने ढीमरखेड़ा जनपद के प्राथमिक शाला डुंडहा के स्कूली बच्चों को जुलाई माह में मध्यान्ह भोजन पकाकर वितरण नहीं करने पर शाला प्रबंधन समिति के सचिव, सहायक अध्यापक राजेन्द्र ज्योतिषि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में श्री ज्योतिषि का मुख्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र ढीमरखेड़ा नियत किया गया है।

स्वच्छता अभियान: सहायक आरआई जाफर अहमद सस्पेंड
खण्डवा। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले के औचक निरीक्षण के दौरान नगर निगम खण्डवा झोन क्रमांक 3 ईमलीपुरा स्थित स्लॉटर हाउस में स्वच्छता नहीं पाए जाने पर सहायक राजस्व निरीक्षक व प्रभारी झोन अधिकारी क्रमांक 3 श्री जाफर अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में निलंबन आदेष नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोशी द्वारा जारी कर दिए गए है। 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !