कमलनाथजी के संबंध बड़े गहरे हैं: अमरनाथ ने किया खुलासा | MP NEWS

भोपाल। राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथजी के तमाम उद्यमियों से खुले संबंध हैं, मैं कमलनाथजी को चोर नहीं कहता, हमारे दोस्त हैं, हमारे बड़े भाई हैं। मध्य प्रदेश में यदि जीते तो वह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। कमलनाथजी के संबंध बड़े गहरे हैं।

अमरनाथ ने कहा कि कांग्रेस तो कहती है कि इस सरकार ने अडानी को पाला हुआ है एक किस्म से आप कह रहे कि कांग्रेस में भी इनके लिंक्स हैं, इसके जवाब में अमर सिंह ने कहा, 'मैं लिंक नहीं कह रहा हूं। लिंक का मतलब गलत तरीके से है। कमलनाथजी खुद व्यवसायी हैं, उद्यमी हैं, हमारे मित्र हैं। कमलनाथजी के तमाम उद्यमियों से खुले संबंध हैं, मैं कमलनाथजी को चोर नहीं कहता, हमारे दोस्त हैं, हमारे बड़े भाई हैं। मध्य प्रदेश में यदि जीते तो वह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। कमलनाथजी के संबंध बड़े गहरे हैं। वेदांता के अनिल अग्रवाल जी उनकी कंपनी में चिदंबरमजी निदेशक होते थे। क्या यह सत्य नहीं है। 

ऐसा एक इंसान चुनो जिसने पाप न किया हो, जो पापी न हो। अगर उद्यमियों से मिलना पाप है तो अनिल अग्रवाल के स्टरलाइट में निदेशक रहे चिदंबरम भी पापी हैं। यदि उद्यमियों से मिलना पाप है तो स्वयं उद्यमी रह चुके ईएमसी कंपनी के मालिक रहे चिदंबरमजी, जिन्होंने संजय गांधी के समय उनके बड़े निकट मंत्री थे एबीए गनी खान चौधरी को उन्होंने ही राजनीति में आगे बढ़ाया था क्योंकि वह पावर मिनिस्टर थे। उनका पावर सेक्टर का काम था उस समय तक तो वह राजनीति में भी नहीं थे, कलकत्ता में रहते थे। हमारी तबसे उनकी दोस्ती है। हम कमलनाथजी को अच्छे से जानते हैं। छोटा मोटा उद्योग हमारा भी है तो क्या हम भी चोर हैं।'
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !