
युवती ने पुलिस को बताया कि जब वह इंद्रपुरी में रहती थी तो वहां रहने वाली दुर्गाबाई मंडलोई ने उसे अपनी बेटी बनाया था। अप्रैल 2017 में दुर्गाबाई के बेटे की शादी में युवती भी गई थी। वहां आरोपी सत्यप्रकाश भी आया था। इसी दौरान आरोपी ने युवती के अश्लील फोटो ले लिए। बाद में धमकाकर इंद्रपुरी की एक मल्टी में ले गया और उसके हाथ पैर बांधकर दुष्कर्म किया।
आरोपी ने घटना की बात किसी से नहीं बताने की धमकी युवती को दी थी। इसके बाद युवती इंद्रपुरी क्षेत्र को छोड़कर मांगलिया क्षेत्र में रहने चली गई। कुछ दिनों पहले युवती के पति के पास एक व्यक्ति का फोन आया। फोन लगाने वाले व्यक्ति ने युवती के पति से कहा कि तुम्हारी पत्नी के अश्लील फोटो मेरे पास है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।