DOCTOR सहित सारे EMPLOYEE सामूहिक अवकाश पर, एस्मा लागू करेगी सरकार। MP NEWS

INDORE: MGM मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स स्टायपेंड सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सीनियर डॉक्टर्स, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी आंदोलन की तैयारी में हैं। इन्होंने भी सातवें वेतनमान की मांग को लेकर एक दिन के सामूहिक अवकाश की घोषणा कर दी है, जिसके बाद अब सरकार एस्मा लगाने की तैयारी कर रही है। 

छह दिन से जूनियर डॉक्टर्स समानांतर ओपीडी चला रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि 22 जुलाई तक मांगें नहीं मानी तो आंदोलन करेंगे। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कृपाशंकर तिवारी ने बताया हम रविवार तक समानांतर ओपीडी चला रहे हैं। इसके बाद तीन दिन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। उधर, मप्र लैब टेक्नीशियन एसो. व मप्र राज्य कर्मचारी संघ एक दिनी अवकाश पर जा रहे हैं। 

शनिवार को इसे लेकर बैठक हुई। पूरे प्रदेश में कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे। पांच मेडिकल कॉलेजों में 250 टेक्नीशियन काम बंद रखेंगे। संगठन के करण भगत ने बताया सातवां वेतनमान, 4200 ग्रेड पे मुख्य मांग है। मप्र मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन भी 24 जुलाई को सामूहिक अवकाश लेगा। डॉ. राहुल रोकड़े ने बताया कि हम लंबे समय से सातवें वेतनमान की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !