मप्र के 10 इलाके बताइए जहां बेटियां सुरक्षित हैं: KAMAL NATH @ SHIVRAJ SINGH

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा कांग्रेस को कोसने व विकास को लेकर किये जा रहे बड़े- बड़े दावों पर सवाल उठाते हुए शिवराज से उनका जवाब माँगा है। साथ की प्रदेश की जनता से भी कहा है कि शिवराज की जनआशीर्वाद यात्रा जब आपके बीच आये, तब उनसे ये सवाल ज़रूर पूछे। इससे पिछले 15 वर्ष में भाजपा सरकार में प्रदेश की विकास की तस्वीर व वास्तविकता आपको ख़ुद स्पष्ट हो जायेगी। 

शिवराज कहते है कि उनकी सरकार ने प्रदेश को बीमारु राज्य से बाहर निकाल दिया, विकसित प्रदेश बना दिया। हर क्षेत्र में विकास किया, हर वर्ग का भला किया तो फिर उन्हें इन प्रश्नो का उत्तर ज़रूर देना चाहिये, जिससे प्रदेशवासियों के सामने सच्चाई सामने आ सके। 

सवाल:-
1. प्रदेश के ऐसे 10 सरकारी अस्पताल बताइये, जहाँ मरीज़ों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध हो, डाॅक्टर सदैव उपलब्ध हों, ग़रीबों को आवश्यक दवाइयाँ समय पर मिलती हों? जहाँ आप या आपके मंत्री इलाज के लिये जाते हों?
2. प्रदेश के ऐसे 10 सरकारी स्कूल बताइये, जहाँ ग़रीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती हों। जहाँ पर्याप्त शिक्षक हो, पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध हो, बिजली हो, खेल मैदान हो, जहाँ बच्चों का रिज़ल्ट शत प्रतिशत आता हो, जिन्हें हम आदर्श स्कूल कह सके। जहाँ आपके मंत्रियों के बच्चे पढ़ते हो?
3. प्रदेश के ऐसे 10 इलाक़े बताइये, जहाँ बहन-बेटियों के लियें सुरक्षित माहौल हो। जहाँ बहन- बेटियों बेख़ौफ़ किसी भी समय घूम सके, जहाँ छेड़छाड़ की घटनाएँ घटित ना होती हों? 
4. प्रदेश के 10 इलाक़े (मंडी) बताइये, जहाँ किसान कह सके कि आपकी सरकार में उनके लिये खेती लाभ का धंधा बन चुकी है। उन्हें उनकी उपज की लागत व सही दाम मिल रहा है। उन्हें भावन्तर योजना आने से फ़ायदा हुआ है। उनकी फ़सलो के दाम इस योजना के बाद बढ़े है?
5. ऐसे 10 इलाक़े बताइये, जहाँ का युवा कह सके कि शिवराज सरकार आने के बाद उनके रोज़गार के अवसर बढ़े है, उन्हें रोज़गार मिला हो? प्रदेश में औद्योगिक निवेश आया हो, जिससे रोजगार के अवसर बढ़े हों? 
6. नर्मदा नदी के 10 तट बताइये, जहाँ प्रदेशवासी जाकर आपके द्वारा लगाये गये 6.67 करोड़ पौधों में से सैकड़ों पौधे ही देखकर आ सके?
7. नर्मदा नदी के ऐसे 10 इलाक़े बताइये, जहाँ अवैध उत्खनन से माँ नर्मदा नदी का आँचल छलनी ना हुआ हो?
8. ऐसे कोई 10 सरकारी विभाग बताइये, जहाँ बग़ैर रिश्वत के जनता के काम समय पर संपन्न होते हैं? जहाँ भ्रष्टाचार व घोटाले ना हुए हों? जहां भ्रष्टाचार को लेकर ‘जीरो टाॅलरेंस’ की स्थिति हो?
9.  आपके क्षेत्र की ऐसी कोई 10 सड़कें बताइये, जिसे आपकी सरकार ने अमेरिका से अच्छी बनवायी हों? जिसे प्रदेशवासी जाकर देखकर प्रदेश में अमेरिका का अहसास कर सके।
10.  ऐसे कोई 10 गाँव बताइये, जहाँ किसानो को 24 घंटे बिजली सिंचाई के लिये मिलती हो?

उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा पूछे गये इन सभी सवालों का मुझे जवाब मिलेगा। इन सवालों के जवाब मिलने के बाद अगली सवालों की फेहरिस्त भेज उनके जवाब भी मागूंगा। 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!