ग्राम रोजगार सहायकों ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

Bhopal Samachar
भोपाल। ग्राम पंचायतों में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक/ पंचायत सहायक सचिवों की हडताल 25 वे दिन भी जारी रही। गुरुवार को हजारों ग्राम रोजगार सहायकों ने स्वर्ण जयंती (अम्डेकर पार्क) पार्क सेकंड बस स्टाप से भारत माता चौराहे तक तिरंग पैदल यात्रा निकाली। प्रदेश प्रवक्ता और जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र चौकसे ने बताया कि तिरंगा पद यात्रा डीजे पर देश भक्ति गीतों की धुन के साथ अम्बेडकर पार्क से शुरु होकर माता मंदिर चौराहा, पीएंडटी, होते हुए भारत माता चौराहे पर पहुंची। पदयात्रा में  हजारो ग्राम रोजगार सहायक सफेद पोशाक में तिरंगे के साथ भगवा झंडे लहराकर अपनी मांगो के नारे लगाते हुए चल रहे थे। 

भारत माता चौक पर प्रदेशाध्यक्ष रोशन परमार ने विधी विधान से पूजा अर्चना कर तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाकर यात्रा का समापन किया। प्रदेशाध्यक्ष रोशन परमार ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर 12 जून तक निर्णय नही होता है तो 13 जून से  ग्राम पंचायतों में कार्यरत 23 हजार रोजगार सहायक राजधानी भोपाल के टीटी नगर दशहरा मैदान में महाआंदोलन करेंगे। 13 जून से 20 जून के बीच में रोजगार सहायक मैदान में 24 घंटे डेरा जमाकर धरना देंगे। इस दौरान आंदोलनकारी गांधी यात्रा, तिरंगा यात्रा, मुंडन कार्यक्रम, मटका फोड कार्यक्रम और आमरण अनशन करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता शैलेन्द्र चौकसे ने कहा कि रोजगार सहायक शासन से शांतिप्रिय तरीके से मांग कर रहे है उऩ्हे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य न किया जाये उन्होने यह भी कहा कि वे घर के लोग है हमें विभीषण बनने पर भाजपा सरकार मजबूर न करे।

काम हो रहे है प्रभावित
रोजगार सहायकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से पंचायतों में मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, मजदूर सुरक्षा कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, समग्र पोर्टल का अपडेशन कार्य, पंचायत दर्पण के भुगतान सहित कई योजनाओं के काम प्रभावित हो रहे है जिसकी वजह से हितग्राहियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।

तिरंग पदयात्रा में ये हुए शामिल
हड़ताल में शैलेंद्र चौकसे प्रदेश प्रवक्ता, समुदंर कुमार संभाग अक्ष्यक्ष परमेशवर कुशवाह, जिला उपाध्यक्ष, संतोष पाल, प्रदेश महामंत्री शिवराज गुर्जर, जिला संगठन मंत्री, ललित सोलंकी ब्लाक अध्यक्ष महेष गुर्जर मीडिया प्रभारी, सुधीर शर्मा, जिला महामंत्री, विष्णु मीणा ब्लाक उपाध्यक्ष, सुमित्रा प्रजापति जिला महिला महामंत्री, नरेन्द्र विष्वकर्मा, संजय सैनी, हनी जैन, द्वाराका पटेल, अनिल कुमार, जितेंद्र वर्मा, धर्मेन्द्र धाकड़ आदि सहित बड़ी संख्या में भोपाल जनपद पंचायत फंदा के समस्त रोजगार सहायक तिरंगा पदयात्रा में शामिल हुए।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का 
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए 
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!