
असल में, बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर फिटनेस चैलेंस चल रहा है। लेकिन मध्यप्रदेश में ये फिटनेस चैलेंज ना होकर राजनैतिक चैलेंज ज्यादा हो गया है। कांग्रेस सांसद और कांग्रेस चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज को बैलगाड़ी से मंत्रालय और सचिवालय तक जाने का चैलेंज दिया था। साथ ही उन्होंने किसी भी मंच पर बहस करने की चुनौती दी थी।
सीएम को लगातार चुनौतियां
इसके पहले भी सिंधिया मुख्यमंत्री को सात दिनों में सात चुनौतियां दे चुके हैं, जिसमें सड़क, बिजली, पानी, किसान और युवा जैसे मुद्दे शामिल थे। सिंधिया द्वारा लगातार दिए जा रहे इन चुनौतियों पर मुख्यमंत्री शिवराज ने तो कोई जवाब नहीं दिया था, लेकिन शिवराज कैबिनेट के मंत्री और प्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने सिंधिया की चुनौतियों का जवाब दिया है।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com