गुस्साए आदिवासियों ने मंत्री मीणा और पूर्वमंत्री मोती कश्यप का पुतला फूंका

भोपाल। आदिवासी मीना, मांझी, कीर, पारधी अधिकार संरक्षण परिषद द्वारा आरक्षण की मांग के लिए किए जा रहे आंदोलन के दूसरे दिन शनिवार को शाहजहानी पार्क में समाज में भारी आक्रोश दिखा। धरने प्रदर्शन के दूसरे दिन परिषद ने मंत्री सूर्य प्रकाश मीणा और पूर्व मंत्री एवं विधायक मोती कश्यप का पुतला दहन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी दोनों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट संतोष मीना ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनो जनप्रतिनिधी सरकार से साठगांठ कर परिषद के धरने को विफल कर आरक्षण की मांग को दबाने का प्रयास कर रहे है। 

समाज के लोगो का आक्रोश जितना सरकार के प्रति था, उससे अधिक समाज के दोनो जनप्रतिनिधियों के प्रति ज्यादा था जो महागठबंधन की आरक्षण की मांग में विघ्न (रोड़ा) डाल रहे है। महागठबंधन ने आरोप लगाया कि समाज के जनप्रतिनिधी ही आरक्षण के लिए किए जा रहे आंदोलन और संवैधानिक अधिकार रैली को विफल करने में लगे है। प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट संतोष मीना ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि प्रदेश सरकार में मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा तथा पूर्व मंत्री एवं विधायक  मोती कश्यप अपने ही समाज के द्वारा की जा रही आरक्षण की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के बजाए सरकार की चापलूसी कर मांग में रोड़ा अटका रहे है। ऐसे जनप्रतिनिधियों को समाज कभी माफ नहीं करेगा। महामंत्री एवं प्रवक्ता टीकाराम रैकवार ने कहा कि समाज विरोधी ताकतों को सम्मपूर्ण समाज कभी माफ नहीं करेगा। आने वाले विधानसभा चुनाव में दोनो जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाया जायेगा। जो जनप्रतिनिधी समाज के हक की बात करेगा समाज दिन रात उसके साथ खडा होकर विधानसभा चुनाव में उसका साथ देगा।

संवैधानिक अधिकार रैली में भरेंगे हुकार

अध्यक्ष एडवोकेट संतोष मीना ने बताया कि आंदोलन के तीसरे दिन रविवार को दोपहर 12 बजे धरना स्थल से  रवीन्द्र भवन तक रैली निकाली जाएगी। रवींद्र भवन में आम सभा के बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेशभर से मीना, माझी,कीर,पारदी समाज की करीब 5000 समाज बंधु शामिल होंगे ।

दूसरे दिन भी जारी रही क्रमिक भूख हडताल
एडवोकेट संतोष मीना प्रदेशाध्यक्ष, टीकाराम रायकवार प्रवक्ता एवं महामंत्री, तेजराम कहार जिलाध्यक्ष नरसिंहपुर, राकेश कहार जिला महामंत्री, कमलेश कहार नरसिंहपुर, जितन्द्र कहार, शुभम कहार, कृणाल कहार, गोलू कहार, एमएल रायकवार, मुन्नालाल बाथम ग्वालियर, कैशर सिंह पारधी, मुनाफर सिंह पारधी धनवीर पारधी, ऐलान सिंह पारधी, दरियाल सिंह पारधी, मीना रायकवार, प्रवीण रायकवार, बलदेव कहार चोरगडे बैतूल, डेनी पारधी, रज्जन केवट गुना सहित बडी संख्या में समाज के गणमान्य बंधु शामिल हुए।

धरने में ये हुए शामिल
दूसरे दिन के धरना प्रदर्शन के दौरान  परिषद प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट संतोष मीना, महामंत्री टीकाराम रायकवार, लालाराम सैलर, तेजराम कहार, मूलचंद रायकवार, केसी रैकवार,  कैलाश नारायण रसवाले,  राकेश कहार,  कमलेश कहार,  जितेंद्र कहार, शुभम कहार,कृपाल कहार,  गोलू कहार, एमएल रैकवार, मुन्ना लाल बाथम, केसर सिंह पारधी, मुनाफर सिंह पारधी, गनवीर पारधी, ऐलान सिंह पारधी, दयाल सिंह पारधी, श्रीमती मीना रायकवार, प्रवीण रायकवार, बलदेव कहार चोरगड़े,  डेनी पारधी, रज्जन केवट, झनक सिंह मीना, लीलेन्द्र मीना, दीपेश मीना, महेंद्र मीना,  भैयालाल मारण सहित सैकड़ों समाज बंधु शामिल हुए।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का 
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए 
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !