
रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्री बस की लोकेशन सेट कर पता कर सकेंगे कि उन्हें कौन सी बस, कब मिलेगी? एप मैसेज के माध्यम से उन्हें लगातार अपडेट करेगा। सूत्रों के मुताबिक एआईसीटीएसएल एप के माध्यम से यात्रियों को ई-टिकट भी उपलब्ध कराएगी। यात्री यह टिकट कंडक्टर को दिखाकर बस में प्रवेश कर सकेंगे। इस सुविधा का उद्देश्य यात्रियों का समय और खुल्ले पैसे की झंझट से बचाने के साथ ही कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देना है। एआईसीटीएसएल के मैनेजिंग डायरेक्टर और निगमायुक्त आशीष सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पण की तैयारी कर ली गई है।
देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
गड़बड़ियों पर लगेगी रोक
एप सुविधा शुरू होने से बसों में कंडक्टर द्वारा की जाने वाली गड़बड़ियों पर लगेगी रोक। चोरी रुकने से राजस्व में बढ़ोतरी होगी। एप को पेटीएम, क्रेडिट कार्ड और स्मार्ट कार्ड से लिंक करने की योजना है। यात्री राशि का भुगतान इन विकल्पों से कर सकेंगे। जुलाई तक 'आई-एप' में स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने की सुविधा भी देने की तैयारी है।
मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें