
अध्यापक संगठन ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांत प्रवक्ता अभय राज योगी ने मांग की है कि अपराधी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाय। यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं होती तो संघ उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा। संगठन के पदाधिकारियों जय भारत सिंह चौहान प्रांतीय उपाध्यक्ष, संजय पांडे, प्रांतीय संगठन मंत्री, मनीष पांडे प्रांतीय सहसचिव, सुरेश पांडे जिला अध्यक्ष, आरती पांडे महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, उमा सिंह जिला सचिव, राकेश द्विवेदी जिला सचिव, श्रवण मिश्रा जिला प्रवक्ता,
कमलेश पांडे जिला महामंत्री, हरि विलास गुप्ता, अल्केश पांडे, गंगासागर त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, सुधीर तिवारी प्रज्ञा पाठक, शैलेंद्र मिश्रा, देवेश सोनी, सूरज विश्वकर्मा, रामकृष्ण विश्वकर्मा, रेनू सिंह, कमल नारायण त्रिपाठी, बृजेश सिंह कर्चुली , संजय तिवारी गिरिराजशरण जयसवाल, हिमांशु शुक्ला, दयाशंकर पांडे, अजय कुमार पांडे, अजय मिश्रा आज सैकड़ों अध्यापकों ने इस कृत्य की निंदा कर प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर कार्यवाही करें अन्यथा संघ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
इसी तरह की खबरें नियमित रूप से पढ़ने के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com