
पंजाब राज्य के रूपनगर में परमजीत सिंह माकड़ पुत्र ज्ञान सिंह निवासी दशमेश कालोनी रूपनगर ने उपभोक्ता फोरम एक मामला दायर किया था कि उसने शहर के फूलचक्कर बाजार स्थित मोबाइल की दुकान से 18 जून 2016 को एक एप्पल आई फोन जिसकी कीमत 57 हजार रुपये थी, खरीदा था। 2 मार्च 2017 को जब परमजीत सिंह माकड़ मंडी में जा रहे थे तो एक मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें टक्कर मार दी और माकड़ का फोन गिर कर टूट गया।
apps daily solutions ने पता बदल दिया, नोटिस का जवाब नहीं दिया
माकड़ ने इसका क्लेम लेने के लिए संबंधित दुकानदार तथा उसके द्वारा किया गया बीमा कंपनी एप्स डेली सोल्यूशन्ज को क्लेम संबंधी फार्म भेजे। परंतु बीमा कंपनी द्वारा उसका क्लेम बिना किसी कारण रिजेक्ट कर दिया। जिसके उपरांत दोबारा क्लेम भेजा गया, परंतु बीमा कंपनी तब तक अपना पता बदल चुकी थी तथा भेजा जा रहा पत्र व्यवहार पता सही न होने के कारण वापस होता रहा।
दूसरी तरफ जब मामले का कोई हल नहीं निकला तो मामला उपभोक्ता फोरम में दायर किया गया। सुनवाई के उपरांत माननीय न्यायाधीश करनैल सिंह आही प्रेजीडेंट व शविन्द्र कौर मैंबर उपभोक्ता फोरम ने अपना फैसला सुनाते हुए संबंधित दुकानदार को मोबाइल की कीमत 57 हजार रुपये 7.5 फीसद ब्याज समेत अदा करने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा 5 हजार रुपये खर्चा अतिरिक्त अदा करने को कहा गया।
देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com