सपना चौधरी ने भाजपा सांसद को दिया करारा जवाब

नई दिल्ली। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी को आज कौन नहीं जानता। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस शहर में भी उनका शो होता है, वहां हॉउसफुल हो जाता है और उनकी झलक के लिए हंगामे में भी हो जाते। अब सपना चौधरी राजनीति में आने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों में सपना चौधरी कांग्रेस का प्रचार करेंगी। यह बात भाजपा को खटक गई है। भाजपा के एक सांसद ने सपना चौधरी को 'ठुमकेवाली' कह डाला लेकिन सपना चौधरी ने भी सांसद महोदय को करारा जवाब दिया। 

दरअसल, पिछले दिनों कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने के बाद सपना चौधरी ने संवाददाताओं से कहा था कि मुझे सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी बहुत अच्छी लगती हैं। मैं उनसे मिलने आई थी लेकिन उनसे नहीं मिल पाई। आने वाले समय में मैं उनसे जरूर मिलूंगी। क्या वह कांग्रेस में शामिल होंगी इस सवाल पर सपना ने कहा ‘मैं राजनीति में नहीं आऊंगी। मैं पार्टी के लिए प्रचार कर सकती हूं’  सपना के इस बयान के बाद उनको लेकर बयानबाजी शुरू हो गई। हरियाणा के करनाल से बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चोपड़ा ने इसको लेकर कहा, 'कांग्रेस में ठुमके लगाने वाले जो हैं, वही ठुमके लगाएंगे, ये उनको देखना है कि ठुमके लगाने हैं या चुनाव जीतना है।'

भाजपा सांसद के बयान पर सपना चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा, ऐसे बयान से उनकी मानसिकता झलक गई है, मैं मनोरंजन करती हूं, मैं अपने काम पर फोकस करती हूं, वे वरिष्ठ शख्स हैं, इसलिए मैं उन्हें माफी मांगने को नहीं कहूँगी। सपना ने आगे कहा कि अश्विनी चोपड़ा भी मेरे ठुमके देखते होंगे, इसलिए उन्होंने ऐसा बयान दिया है, मैं तो उन्हें धन्यवाद कहती हूं। इसी तरह की खबरें नियमित रूप से पढ़ने के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !