
ड्रग सप्लाई करती थी श्रुति, यश को नंगा करके पिटवाया था
लक्ष्मी नारायण मेडिकल कॉलेज (एलएन मेडिकल कॉलेज) के एमबीबीएस के सेकंड ईयर छात्र यश पाठे खुदकुशी मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। श्रुति ने यश के साथ 11 जून को ड्रग्स ली थी। नशे में दोनों का विवाद हुआ। अगले दिन श्रुति अपने दोस्तों के साथ यश के कमरे पर पहुंची और उसे पीटवाया और नग्न कर वीडियो बनाया। इससे यश डिप्रेशन में आ गया। भोपाल से बैतूल लौटकर 13 जून की रात फांसी लगाकर जान दे दी। आरोप यह भी है कि श्रुति ने ही यश को ड्रग की लत लगवाई थी।
शालिनी, श्रुति को बैकअप देती थी
पुलिस ने यश सुसाइड मामले में आरोपी गौरव दुबे और आकाश सोनी को गिरफ्तार किया है। जबकि शालीन उपाध्याय, कार्तिक खरे और श्रुति की गिरफ्तारी बाकी है। गौरव ने बताया कि वह शालीन उपाध्याय का दोस्त है। तीनों ने इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की है। हम केवल शालीन के कहने पर श्रुति के साथ गए थे और फंस गए। इसी तरह की खबरें नियमित रूप से पढ़ने के लिए MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com