कांग्रेस गठबंधन को तैयार, सीटों की समस्या नहीं होगी: ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर। पिछले दिनों भोपाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बसपा के साथ गठबंधन को लेकर लगातार 2-3 बयान दिए थे। अब गुना में कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मप्र में चुनाव पूर्व गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई गतिरोध नहीं बनेगा। उल्लेखनीय तो यह है कि कांग्रेस के दोनों दिग्गजों के बयान आने के बावजूद बसपा की ओर से कोई बयान या संकेत तक नहीं आया है। 

मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की प्रचार समिति के प्रभारी सिंधिया ने इस बात पर भी जोर दिया कि लंबे समय बाद राज्य में शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ सभी दलों के नेता ‘एकजुट होकर’ काम कर रहे हैं। 

गुना से सांसद ने कहा कि समान विचार वाले दलों को साथ मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि समान विचार वाले दल मूल्यों और दृष्टि के मौलिक सिद्धांतों पर आधारित होने चाहिए जो स्वतंत्र, धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील भारत के लिए हों।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का 
MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए 
प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !