
ऑटो चालक सुनील के साथ महिला का झगड़ा होता देख आसपास के लोग बीच बचाव करने आ गए और झगड़ा खत्म करा दिया गया। युवती भी आगे बढ़ गई, तभी युवती वापस लौट कर सुनील के पास गई और उसने अपने पर्स से एक लोडेड तमंचा निकाला और सुनील पर गोली चला दी। सुनील की किस्मत अच्छी थी कि वो बच गया, लेकिन महिला का मन इतने से ही नहीं माना और उसने तुरंत अपने तमंचे को लोड करने की कोशिश की ताकि दूसरी गोली चला सके लेकिन उसके पति ने उसे ऐसा करने से रोक दिया। तभी किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस की टीम वहां पहुचं गई और महिला को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस महिला को तमंचा कहां से मिला और इसने पहले किसी तरह का अपराध तो नहीं किया है।
देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com