ज्योतिरादित्य सिंधिया, सपरिवार महाकाल की शरण में आए

उज्जैन। ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस की सभा से पहले परिवार सहित महाकाल मंदिर पहुंचे। पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और बेटे महाआर्यमान सिंधिया के साथ उन्होंने मंदिर के अंदर पूजन-अभिषेक किया। मंदिर प्रशासन ने आम श्रद्धालुओं और मीडिया को रोक दिया था। 

महाकाल मंदिर से सिंधिया के जूते चोरी
इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के जूते भी चोरी हो गए, इसके बाद उनके लिए नए जूते मंगवाए गए। मंदिर में पूजन करने के बाद वे कांग्रेस की सभा में शामिल होने सामाजिक न्याय परिसर पहुंचे।

महाकाल के दरबार से सिंधिया के चुनाव अभियान का शुभारंभ

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इसी के चलते सिंधिया 11 से 16 मई तक प्रदेश के कई शहरों का दौरा करेंगे। अभियान की शुरुआत सिंधिया शुक्रवार को इंदौर-उज्जैन से करेंगे। महांकाल के दर्शन के बाद उज्जैन में जनआक्रोश सभा को संबोधित करेंगे। 
इसके बाद उज्जैन के लोकल नेताओं से मेल-मुलाकात कर रात को इंदौर लौटेंगे। 

यहां रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन 12 मई को सुबह 10 बजे इंदौर प्रेस क्लब में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में शामिल होंगे। मीडिया से चर्चा के बाद सिंधिया सांवेर विधानसभा के लसूडिय़ा मोरी पहुंचेंगे और जनआक्रोश सभा को संबोधित करेंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !