
बैरसिया टीआई एचसी लाडिया के अनुसार जमुसर कला निवासी 22 वर्षीय पिस्ता बाई की शादी एक साल पहले ही हुई थी। वह हाउस वाइफ थी और उसका पति कालूराम खेती किसानी करता है। शादी के बाद ही दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। हालांकि विवाद की वजह सामने नहीं आई है।
बैरसिया पुलिस की शुरुआती जांच में गृह कलह की बात सामने आ रही है। सुसाइड नोट नहीं मिलने और परिजनों के बयान नहीं होने के कारण आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मामला नवविवाहिता की खुदकुशी का होने के कारण मर्ग की जांच एसडीओपी बैरसिया संजीव पाठक करेंगे।