अध्यापकों ने फिर किया आंदोलन का ऐलान, शिवराज सरकार को अल्टीमेटम

भोपाल। संविलियन एवं दूसरी समस्याओं के समाधान के इंतजार में बैठे अध्यापकों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। अपनी चिंताओं को साझा करने और आगे की रणनीति बनाने के लिए आज 14 अध्यापक कर्मचारी संघों के नेता राजधानी भोपाल में एकजुट हुए एवं योजना तैयार की। तय किया गया है कि 30 मई तक संविलियन आदेश का इंतजार किया जाएगा। यदि यह जारी नहीं हुआ तो फिर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। 

स्थानीय श्री राम मंदिर नादरा बस स्टेण्ड पर 14 संघो के अध्यापक पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे मुख्य रूप से माननीय मुख्यमंत्री जी 21 जनवरी को आपके द्वारा आपके निवास भोपाल मे की गई घोषणा पर शीघ्र अमल कर आदेश जारी करने साथ ही गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, स्थानान्तरण आदेशों पर लगी रोक शीघ्र हटवाने के साथ ही सातंवे वेतन मान का लाभ दिये जाने के मुद्दों पर बात हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ की आगामी 30 मई तक सरकार के समक्ष उपरोक्त आदेश जारी करने हेतु सौहार्द पूर्ण निवेदन किया जायेगा। लेकिन फिर भी अगर 30 मई तक भी आदेश जारी नही हुए तो अध्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

बैठक मे मुख्य रूप से आरिफ अंजुम (प्रांताध्यक्ष) शा.अध्यापक संघ, राकेश नायक (अध्यापक कांग्रेस), भारत भार्गव (अध्यापक अधिकार संघ), राकेश पांडेय (अध्यापक संविदा शिक्षक संघ), हीरानन्द नरवरिया (राष्ट्रीय पैरा टीचर), संदर्भ सिंह बघेल (गुरुजी संघ), परमानन्द डेहरिया (एनएमओपीएस), रेणु सागर (आज़ाद अध्यापक संघ), उपेंद्र कौशल, शालिग्राम चौधरी (राज्य अध्यापक संघ), किशोर तिवारी (तृतीय वर्ग अध्यापक संघ), रमेश पाटिल, डी के त्रिपाठी, प्रमोद चौबे, सुबोध झारिया, अजित पाल यादव, जितेंद्र शाक्य, नन्दकिशोर साहू, हिम्मतसिंह यादव, विनोद धुर्वे, हारून अख्तर, आरिफ शेख, सिबा खान, राजीव पाठक, डैनी सूर्यवँशी, रिजवान खान,राम भरोसे तिवारी,मनीष यादव,तेल्म सिंह मोरे,ऋषि कुमार वर्मा,सहित अनेक पदाधिकारी शामिल हुए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !