एससी/एसटी विद्यार्थियों के लिये प्रतियोगी परीक्षा हेतु फ्री कोचिंग (लास्ट चांस)

बैंकिंग कर्मचारी चयन आयोग तथा पीईबी के पदों की भर्ती के लिये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दिनांक 01 जून 2018 से प्रारंभ किया जा रहा है। निःशुल्क प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु पात्र अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र दिनांक 26 मई 2018 तक स्वयं या रजिस्टर्ड डाक से कार्यालय समय में जमा कर सकते हैं। डाक का पता नीचे दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए 0751-2970099 पर फोन लगा सकते हैं। 

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु फ्री कोचिंग प्रवेश हेतु पात्रता/शर्तें - 

(1) आवेदक मध्यप्रदेश का निवासी हो तथा अनुसूचित जाति या जनजाति का सदस्य हो।
(2) आवेदक की आयु आवेदन पत्र की अंतिम तिथि को 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। 
(3) आवेदक के परिवार की कुल वार्षिक आय रुपये 4.00 लाख से अधिक न हो। 
(4) आवेदक प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये निर्धारित शैक्षणिक योग्यता रखता हो तथा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होना अनिवार्य है। प्रशिक्षण हेतु चयन निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों के घटते क्रम में मेरिट सूची अनुसार किया जावेगा। 
(5) पूर्व में किसी परीक्षा केन्द्र में प्रशिक्षण का लाभ न लिया हो। 

(6) प्रशिक्षण के लिये केन्द्र में उपस्थित होने पर चयनित प्रशिक्षणार्थियों को रु. 500/- आवधान राशि (कॉशन मनी) के रूप में तथा अनुबंध पत्र जमा करने पर ही प्रवेश दिया जायेगा। अवधान राशि प्रशिक्षण के पश्चात् आवेदन करने पर लौटायी जायेगी। 
(7) प्रशिक्षण पूर्णकालिक है, अतः प्रशिक्षणार्थी अन्य किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं ले सकेगा। 
(8) आवेदक को प्रतियोगी परीक्षा का आवेदन भरना तथा प्रतियोगी परीक्षा में बैठना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र के साथ परीक्षा का ऑनलाइन पंजीयन संलग्न करना अनिवार्य होगा। 
(9) प्रशिक्षार्थियों को रु. 500/- प्रतिमाह की दर से शिष्यावृत्ति नियमानुसार देय होगी। 
(10) पूरे सत्र में 10 दिवस का लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर अवकाश स्वीकृत किया जायेगा। 10 दिवस से अधिक अनुपस्थित होने पर शिष्यावृत्ति देयक नहीं होगी। 
(11) प्रवेश सूची का प्रकाशन कार्यालय सूचना पटल पर दिनांक 31 मई 2018 को चस्पा किया जावेगा।

संभागीय उपायुक्त/प्राचार्य
संभागीय अ.जा. परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र
ग्वालियर संभाग, ग्वालियर (मध्यप्रदेश)
संभागीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र अनुसूचित जाति विकास, ग्वालियर
(न्यू हाईकोर्ट के पास, शारदा बिहार, सिटी सेंटर, फोन 0751-2970099)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !