8वीं से लेकर MBA तक ढेरों नौकरियां, भोपाल में रोजगार मेला, यहां अप्लाई करें

राजेश पाण्डेय/भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड तथा मॉडल कॅरियर सेन्टर भोपाल द्वारा गोविंदपुरा ITI परिसर में 31 मई को 10.30 बजे से कौशल एवं रोजगार मेला लगाया जायेगा। मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण, DIPLOMA ITI., स्नातक, BE और MBA डिग्रीधारी युवक/युवती शामिल हो सकते हैं। सुजुकी मोटर्स के लिए आयु 18 से 23 वर्ष तथा 10वीं में 50 प्रतिशत और आई.टी.आई. में 60 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। डोमिनोज एवं फ्लिपकार्ड के लिए ड्रायविंग लाइसेंस जरूरी है।

मेले में सुजुकी मोटर्स, सेंसिस टेक्नोलॉजी, कॉरल फ्यूचर्स डोमिनोज रिलायवल फर्स्ट, बजाज केपिटल, नाहर स्पिनिंग मिल्स, यूरेका फोर्ब्स, मैग्नम ग्रुप, कासमास मेनपावर, डायनमिक सिस्टम एण्ड इक्यूपमेंट, पोर्टिया मेडिकल, एन.एम.एस. इंटरप्रायजेज जैसी विभिन्न कंपनी शामिल होंगी। इनके द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी।

'रोजगार मेला-भोपाल' में कैसे आवेदन करें 

एम्प्लॉयर रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें
यदि नियोक्ता mprojgar में पहले से रजिस्टर्ड हैं तो यहां क्लिक करें
उम्मीदवार mprojgar में रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें
यदि उम्मीदवार mprojgar में पहले से रजिस्टर्ड हैं तो यहां क्लिक करें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !