नालायक: कहीं कमलनाथ ने कुल्हाड़ी पर पैर तो नहीं मार लिया | MP NEWS

भोपाल। बीते रोज प्रेस से सवाल जवाब के दौरान कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को 'नालायक' कहा था। मध्यप्रदेश में भाजपा इसे मुद्दा बना रही है। सीएम शिवराज सिंह भी इस संदर्भ में 3 से ज्यादा बयान जारी कर चुके हैं जबकि कमलनाथ बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। गुजरात चुनाव से पहले 'नीच आदमी' तो याद ही होगा आपको। कहीं मप्र में भी ऐसा ही तो नहीं होने जा रहा। कहीं कमलनाथ ने शिवराज को 'नालायक' कहकर कुल्हाड़ी पर पैर तो नहीं मार लिया। 

क्या कहा था कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने

एक सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि शिवराज उनके मित्र है और कुछ मित्र लायक होते है कुछ नालायक। 

शिवराज ने 'नालायक' को मुद्दा बना दिया

शिवराज सिंह चौहान ने अब इस बयान को मुद्दा बना दिया है और मंच से अपनी उपलब्धियां गिनाने के लिए नालायक शब्द का बार-बार इस्तेमाल कर रहे हैं। ग्वालियर में एक कार्यक्रम में शिवराज ने अपने भाषण में कई बार नालायक शब्द का उपयोग किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक बुजुर्ग नेता ने मुझे नालायक कहा है।

हां हम नालायक हैं, क्योंकि...: शिवराज सिंह

हम नालायक है जो अवैध कॉलोनियों को वैध कर लोगो को सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार दे रहे हैं। 
हम नालायक है भाई जो गरीबो को सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार दे रहे हैं।
हम नालायक है जो गरीब को एक रुपये किलो गेंहू, चावल, नमक दे रहे हैं।
हम नालायक है भाई जो अपने भांजे भंजियो की स्कूल के फीस दे रहे हैं।
हम नालायक है जो बेटी को लाडली लक्ष्मी बनाने का काम कर रहे हैं।
हम नालायक है जो माता बहनों को सम्मान से जीवन देने का अधिकार दे रहे हैं।
हम नालायक और तुम लायक जिन्होंने पचास साल जनता का खून चूसा है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !