युवराज की यूथ कांग्रेस में ताजपोशी कराना चाहते हैं दिग्विजय सिंह | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश में 4 कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब दिग्विजय सिंह संगठन में अपने युवराज जयवर्धन सिंह को भी अच्छे पद पर पहुंचाना चाहते हैं। हालांकि कमलनाथ के रहते उन्हे प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भी अच्छी जगह मिल सकती है परंतु वरिष्ठता के मामले में जयवर्धन पिछड़ जाएंगे। इधर युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी का कार्यकाल पूर्ण हो गया है अत: यह आसान टारगेट है। कहा जा रहा है कि इसी के चलते दिग्विजय सिंह ने जयवर्धन सिंह को राहुल गांधी से भी मिलवाया। 

इस मुलाकाता के बाद कांग्रेस में यूथ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राहुल गांधी से जयवर्धन की मुलाकात को इसी नजरिए से देखा जा रहा है। खास बात ये है कि हाल ही में राहुल गांधी के निर्देश पर युवा कांग्रेस के चुनावों को स्थगित किया गया है। इस सवाल के जवाब में जयवर्धन सिंह ने खबर का खंडन नहीं किया बल्कि कहा कि पार्टी उनकी जो भी भूमिका तय करेगी वो उसका निर्वहन करेंगे।

बता दें कि जयवर्धन सिंह, ना केवल दिग्विजय सिंह के बेटे हैं बल्कि उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी भी हैं। दिग्विजय सिंह की अक्सर यह कोशिश होती है कि जयवर्धन सिंह भी जनता के बीच ऐसे ही संपर्क में रहें जैसे वो रहते थे। जयवर्धन सिंह भी अपनी विधानसभा में सक्रिय बने रहते हैं। दूसरे नेतापुत्रों की तरह लक्झरी लाइफ में बिजी नहीं रहते लेकिन पिता जब पॉवरफुल हो तो बेटे को फायदा मिलता ही है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!