
हार के बावजूद ब्रैंड राहुल गांधी मजबूत हुआ है
छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा, ‘कर्नाटक में पार्टी के प्रदर्शन के बावजूद ब्रैंड राहुल गांधी मजबूत हुआ है। हमारा वोट शेयर कर्नाटक में बीजेपी से ज्यादा रहा है। बीजेपी ये अच्छी तरह जान रही है कि उसे विपक्षी खेमे में राहुल गांधी की ओर से पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देना मुश्किल होता जा रहा है। इसलिए वो उनके सार्वजनिक कार्यक्रमों में बाधा खड़ी करने की कोशिश करते हैं।
छत्तीसगढ़ में विकास खोजो यात्रा
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व में बीजेपी सरकार दिसंबर 2003 से सत्तारूढ़ है। 15 साल से प्रदेश की कमान संभालने वाले रमन सिंह ने ‘विकास यात्रा’ की शुरुआत की है। इसे विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के प्रचार अभियान की शुरुआत बताया जा रहा है। रमन सिंह की इसी यात्रा के जवाब में कांग्रेस की छत्तीसगढ़ यूनिट ने रविवार से दंतेवाड़ा से ‘विकास खोजो यात्रा’ शुरू की है। बता दें कि गुजरात चुनाव में 'विकास पागल हो गया' वायरल हुआ था। अब छत्तीसगढ़ में 'विकास खोजा' को वायरल करने की तैयारी है।