
मुखर्जी के ऑफिस से जुड़े एक अधिकारी ने अखबार को बताया, 'वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागपुर जाएंगे। वह NAGPUR में दो दिन रहेंगे और 8 जून को वापस लौटेंगे। अपने पूरे राजनीतिक करियर में कांग्रेस से जुड़े रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस की सरकारों के दौरान वित्त, रक्षा जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाले हैं, जबकि आरएसएस, भारतीय जनता पार्टी का मातृ संगठन है। बताया जाता है कि पिछले कुछ वर्षों में प्रणब मुखर्जी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बीच अच्छे रिश्ते बन गए हैं।
मुखर्जी के ऑफिस से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, 'प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने के बाद भागवत को कई बार राष्ट्रपति भवन आने का न्योता मिला था और दोनों के बीच भारत की संस्कृति, दर्शन जैसे कई मसलों पर चर्चा हुई थी।'
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com