मप्र के 21 जिलों में बरस रही है आग, 12 जिलों में अलर्ट

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्यप्रदेश के 21 जिलों में आसमां से आग बरस रही है। मौसम विभाग ने 12 जिलों में लू का अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि जरूरी होने पर ही धूप में निकलें। धूप में निकलने से आपके स्वास्थ्य को नुक्सान हो सकता है। यदि जरूरी हो तो पर्याप्त प्रबंध करने के बाद ही धूप में निकलें। मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में आग बरसी और पारा 46 डिग्री को छू गया। कई जगह हल्की बूंदा-बांदी भी हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार को 12 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है।

46 डिग्री पर पहुंचा तापमान, 21 जिलों में 40 के पास

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाजापुर, राजगढ़ उमरिया और नौगांव का तापमान 46 डिग्री पर पहुंच गया। यहां दिन भर लू जैसे हालात रहे।
भोपाल- 43.7, होशंगाबाद- 44.0, बैतुल- 42.4, पचमढ़ी- 38.5, जबलपुर- 43.0, रीवा- 44.6, सतना- 44.5, इंदौर- 43.0, खंडबा- 44.5, सागर- 43.3, खजुराहो- 45.5, रायसेन- 44.2, नौगांव- 46.0, दमोह- 45.5, ग्वालियर- 45.5, गुना- 45.0, उज्जैन- 43.8, राजगढ़- 46.0, शाजापुर- 46.0, रतलाम- 44.0, उमरिया 45.6 रहा।

बुधवार को इन जिलों में धूप में ना निकलें

मौसम विभाग के अनुसार छतरपुर, दमोह, होशमंगाबाद, राजगढ, रायसेन, खरगौन, खंडवा, शाजापुर, ग्वालियर, सागर, उमरिया और श्योपुर में लू चलने की संभावना है।

रात की गर्मी भी कर रही बेहाल

सोमवार की रात राजधानी के लोगों की बैचेनी से गुजरी। रात का पारा 32.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, वहीं दमोह में में ये 31.5 डिग्री पर पहुंच गया। भोपाल में पिछले 16 साल में ऐसा पांचवीं बार हुआ है जब मई में रात इतनी तपी है। इससे पहले 17 मई 2002 को रात का तापमान 32.9 डिग्री दर्ज किया गया था। जोकि 1980 से लेकर अब तक 38 साल में मई में रात का सबसे ज्यादा तापमान है। श्योपुर, टीकमगढ़ और रपाजगढ़ में भी रात का तापमान सामान्य से कही ज्यादा चल रहा है।

ये है वजह

एक्सपर्ट कहते हैं कि इसकी खास वजह लांग वेव रेडिएशन तेजी से नहीं हो पा रहा है। इसका मतलब यह है कि सूरज की किरणों से दिन में तपने वाली धरती रात में ठंडी नहीं हो पा रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!