
मप्र कैडर के 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी आशुतोष प्रताप सिंह होशंगाबाद एसपी थे। यहां से उनका तबादला सेनानी 7वीं वाहिनी में किया गया था। बताया जा रहा है कि सीएम हाउस से आदेश मिले कि आशुतोष सिंह की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर जनसंपर्क विभाग को दी जाएं। इसी के साथ जनसंपर्क में 3 साल से काम कर रहे संविदा अधिकारी अनिल माथुर का इस्तीफा ले लिया गया है।
मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि शाम को छह बजे के करीब आशुतोष का आदेश निकला और उसी दौरान माथुर से इस्तीफा लिया गया। माथुर का संविदा पर यह तीसरा कार्यकाल था, जो जुलाई में पूरा होता, लेकिन दो माह पहले ही उनका इस्तीफा हो गया। माथुर को रिटायरमेंट के बाद दो बार 6-6 माह का और तीसरा कार्यकाल एक साल का मिला था। यहां बता दें कि आशुतोष प्रताप मुख्यमंत्री की भांजी रितु चौहान के पति हैं।