
क्या था पूरा मामला ?
लड़की और उसका ब्वॉयफ्रेंड गुरुवार शाम को कोल्वा के सरनबातिम बीच पर घूमने के लिए आए थे। रात 11 बजे वो बीच पर ही थे कि तभी बीच पर मौजूद तीन नकाबपोश लड़कों ने इनसे साथ बदसलूकी शुरू कर दी। इन्होंने कपल के कपड़े उतरवाए, उनकी फोटोज खींची और उनसे रुपए की डिमांड की। इसके बाद तीनों ने मिलकर ब्वॉयफ्रेंड के सामने ही लड़की से गैंगरेप किया और मौके से भाग निकले। रेप को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने कपल को अश्लील फोटोज की धमकी देकर पुलिस में शिकायत न करने के लिए भी कहा था।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
साउथ गोवा पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को इस मामले में तीसरे आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया गया। तीनों आरोपी इंदौर से गोवा घूमने आए थे। साउथ गोवा एसपी अरविंद गवास के मुताबिक, आरोपियों के नाम संजीव धनंजय पाल, राम संतोष भारिया और विश्वास मरकाना हैं। एसपी गवास के मुताबिक, इनमें से दो को शुक्रवार शाम को अरेस्ट कर लिया गया था। जबकि तीसरे आरोपी विश्वास को शनिवार सुबह रेलवे स्टेशन से अरेस्ट किया गया। पुलिस ने इस मामले में कोल्वा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली है। इंडियन पीनल कोड के सेक्शन 376 (रेप) और 394 (लूटपाट) का मामला दर्ज किया गया है।
गोवा में बदनाम हुआ मप्र
इन सबके बीच गोवा के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग मिनिस्टर विजय सरदेसाई ने ट्वीट कर पुलिस की तेज इन्वेस्टिगेशन को लेकर तारीफ की है। वहीं गोवा आने वाले टूरिस्ट्स की क्वालिटी पर दुख जताया है। सरदेसाई कुछ महीनों पहले भी टूरिस्ट्स को लेकर पब्लिक प्लेटफॉर्म पर दिए अपने बयान को लेकर विवादों में रहे हैं। उन्होंने कहा था कि गोवा आने वाले देसी टूरिस्ट्स में से ज्यादातर 'धरती का मैल' हैं।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com