भड़के होमगार्ड सैनिकों को सीएम हाउस ने बुलाया

भोपाल। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन सिंहस्थ में कार्यरत 1600 होमगार्ड जवानों को हटाए जाने का मामला अब सीएम हाउस पहुंच गया है। नीलम पार्क में धरने में बैठे होमगार्ड जवानों का एक प्रतिनिधि मंडल सीएम हाउस के बुलाने पर पहुंचा। सीएम हाउस में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अनुपस्थिति में अधिकारियों ने प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की. अफसरों ने 15 दिन का समय मांगा है। 15 दिनों में जवानों की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है।

बता दें कि होमगार्ड जवान मध्यप्रदेश पुलिस कर्मचारी सहयोग संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि सीएम हाउस से मिले आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन खत्म हो गया है। सिंहस्थ के दौरान सरकार ने 1600 होमगार्ड जवानों को नौकरी पर रखा था।

प्रदेश में बाढ़ आने पर भी इन्हीं जवानों ने दिनरात डयूटी दी थी लेकिन काम निकलने के बाद सरकार ने इन सभी जवानों की सेवा समाप्त कर दी थी। तब से अब तक जवानों ने सीएम से लेकर तमाम जगहों पर शिकायत और ज्ञापन दिए। सीएम ने आश्वासन जरूर दिया, लेकिन इन जवानों को अभी तक नौकरी में नहीं रखा है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !