BJP नेता पुत्र की रंगरेलियां वायरल, नाबालिग लड़की को फुसलाकर VIDEO बनाया

इंदौर। मध्यप्रदेश के झाबुआ में वरिष्ठ भाजपा नेता गंभीरमल राठी के 45 वर्षीय बेटे संदीप राठी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वो 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ यौन संबंध बनाते हुए नजर आ रहा है। पीड़िता आदिवासी है। उसने बताया कि संदीप राठी ने उसे प्रपोज किया और कार में घुमाने ले गया। फिर एक होटल में ले जाकर उसके साथ यौन संबंध बनाए और उसका वीडियो भी बनाया। अब यह वीडियो वायरल हो गया है। घटना 10 दिन पुरानी है। पुलिस ने संदीप के खिलाफ एसटी-एससी एक्ट, पाक्सो एक्ट समेत दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। 

HOTEL में ले जाकर यौन संबंध बनाए और वीडियो भी बनाया

किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह हर्षवर्धन ठाकुर के घर झाड़ू-पोछे का कार्य करती है। रोजाना वह शिवाजी चौक होकर काम पर जाती थी। 10 दिन पूर्व संदीप राठी ने उसे रोककर कहा कि वह उसे पसंद करता है और प्यार करता है। 16 मई को दोपहर 2 बजे संदीप ने उसे राणापुर नगर पंचायत के सामने से कार में बैठा लिया। कहा कि घुमाकर लाता हूं। उसे झाबुआ बस स्टैंड के होटल में ले जाकर यौन शोषण किया और वीडियो बनाई। दो घंटे बाद 4 बजे राणापुर में झाबुआ नाके पर कार से उतारकर चला गया।

VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

दो दिन पहले सोशल मीडिया पर यह वीडियाे वायरल हो गया। पीड़ित लड़की अपने परिवार एवं समाज के अन्य लोगों के साथ थाने पहुंची और संदीप राठी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। रात 11 बजे पुलिस ने संदीप के खिलाफ एसटी-एससी एक्ट, पाक्सो एक्ट समेत दुष्कर्म की धारा में प्रकरण दर्ज किया। बता दें कि नाबालिग लड़की से किसी भी स्थिति में यौन संबंध बनाना बलात्कार की श्रेणी में आता है। 

FIR रोकने खुद थाने जा पहुंचा भाजपा नेता

सत्ता की खनक देखिए, किशोरी के परिजन जब रविवार रात को रिपोर्ट करवाने थाने जा रहे थे, तब संदीप राठी ने रास्ते में उन्हें रोकने की कोशिश की। वे नहीं माने तो संदीप भी उनके साथ थाने आ गया। उसने पुलिस से एफआईआर नहीं करने के लिए कहा। वो बार बार पुलिस को रोकने की कोशिश करता रहा। वह कहता रहा कि मोबाइल सुधरवाने दिया था, जहां से वीडियो वायरल हुआ है, उसकी कोई गलती नहीं है। लड़की के परिजनों को समझाने के प्रयास हुए लेकिन वे नहीं माने। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!