जबलपुर: बेटी को बंधक बनाकर महिला का 9 दिन तक रेप

जबलपुर। भेड़ाघाट क्षेत्र में एक महिला और उसकी दो माह की बच्ची को एक फोटोग्राफर ने गोरखपुर स्थित अपने मकान में 9 दिन तक बंधक बनाकर रखा और महिला को धमकाकर दुष्कर्म किया। जब महिला ने अपनी मासूम बेटी के लिए खाना मांगा तो उसके गहने छीन लिए और उन्हे बेचकर दोनों के लिए खाना लाया। महिला किसी तरह आरोपित के चंगुल से छूटकर घर पहुंची। इसके बाद अपने परिजन के साथ थाने आकर शिकायत की। महिला लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए फोटोग्राफर के पास अपनी बेटी की फोटो खिंचवाने आई थी। 

भेड़ाघाट क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय महिला की दो माह की बेटी है। उसे लाड़ली लक्ष्मी योजना में फोटो लगानी थी। 5 मई को वह भेड़ाघाट चौराहे में फोटो खिंचवाने गई थी। दूसरे दिन जब पति फोटो लेने स्टूडियो गए, तो फोटोग्राफर पवन साहू ने 9 मई को फोटो ले जाने के लिए कहा। महिला अपनी बेटी के साथ 9 मई की सुबह फोटोग्राफर पवन साहू के पास पहुंची। जिसने बताया कि उसने फोटो गोरखपुर बाजार में स्थित अपने कमरे में रखी है। पवन उसे और उसकी बेटी को ऑटो में गोरखपुर अपने कमरे में ले गया। जहां कुछ देर में फोटो आने की बात कहकर रोकने लगा लेकिन जब उसने घर जाने को कहा, तो उसे और उसकी बेटी को एक कमरे में बंद कर दिया।

धमकाकर किया दुष्कर्म
महिला अपनी बेटी के साथ थी और किसी तरह भागने की कोशिश कर रही थी। रात लगभग 8 बजे पवन पहुंचा और बेटी को जान से मारने की बात कहते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे धमकाकर 9 दिन तक उसी कमरे में रखा।

रुपए की जरूरत पड़ने पर बेचे जेवर 
महिला और उसकी बेटी के खाने की व्यवस्था करने के लिए कहा, तो आरोपित पवन ने सोने की लौंग, लॉकेट, चांदी की पायल और बिछिया बेचकर उसके खाने की व्यवस्था की और बाकि बचे रुपए खर्च कर दिए। 18 मई की सुबह लगभग 8 बजे पवन घर से गया लेकिन वह दरवाजा बंद करना भूल गया।

दरवाजा खुला देखकर उसने पड़ोसी महिला को आवाज दी और घर से बाहर निकली। इसके बाद वह पैदल छोटी लाइन फाटक तक आई और फिर ऑटो में बैठकर भेड़ाघाट स्थित अपने घर पहुंची। दहशत के कारण उसने किसी को जानकारी नहीं दी और अपने मायके अमरावती चली गई थी। जहां मां को पूरी आपबीती सुनाई। मामला दर्ज कर गोरखपुर थाने डायरी स्थानांतरित करने की कार्रवाई की गई है।
BHOPAL SAMACHAR | HINDI NEWS का MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!