दिल्ली-NCR: केजरीवाल का पंडाल उड़ गया, फ्लाइट रोकी, बिजली बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर एवं हरियाणा के कई इलाकों में शाम करीब 4:30 बजे अचानक अंधेरा छा गया। आसमान पर बादल घिर आए, तेज आंधी चलने लगी और फिर तूफानी बारिश शुरू हो गई। आंधी तूफान के दौरान काले बाद आसमान में छा गए और दिन में ही अमावस्या की घनी काली रात जैसा अंधेरा छा गया। आंधी शुरू होते ही पूरे शहर में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। अलग-अलग इलाकों में आंधी से पेड़ टूटने लगे। सीएम अरविंद केजरीवाल का एक कार्यक्रम आयोजित था, उसका पंडाल उड़ गया। 

इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रोक दी गईं हैं। दिल्ली के जनपथ क्षेत्र में काफी तेज बारिश हो रही है। जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी थी कि दिल्ली, हरियाणा, वेस्ट यूपी और उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में रविवार को तूफान आ सकता है।
वहीं, राजस्थान के कई हिस्सों में अगले दो दिनों में धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना जताई थी। इसके अलावा उत्तराखंड में शाम तक तूफान और ओलावृष्टि की आशंका भी बताई गई थी।

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ , दिल्ली , पश्चिमी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ , बिहार , तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक क्षेत्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और केरल के दूर-दराज क्षेत्रों में तूफान और तेज आंधी आने की संभावना है। पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ और राजस्थान के एक या दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !