रिटायर्ड DSP की बहू फटे कपड़ों में डेढ़ घंटे सड़क पर

INDORE NEWS | रिटायर्ड डीएसपी सूर्यनारायण की बहू फटे हुए कपड़ों में करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर घूमती रही। डेढ़ घंटे बाद जब पुलिस आई तब उसे मदद मिली। आरोप है कि डीएसपी के बेटे अवनीश ने उसे बेरहमी से पीटा और कपड़े फाड़ दिए। इसी हालत में उसे घर से निकाल दिया। वो घर से करीब 2 किलोमीटर तक बदहवास भागती रही। उसने लोगों से मदद मांगी परंतु किसी ने सहायता नहीं की। फिर उसने पुलिस को फोन लगाया। डेढ़ घंटे बाद पुलिस पहुंची। 

एरोड्रम पुलिस के मुताबिक संगम नगर निवासी अनुपमा शुक्ला (39) की शिकायत पर देर रात पति अवनीश, ससुर सूर्यनारायण (रिटायर्ड डीएसपी), सास मनोरमा और ननद गीता तिवारी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है। अनुपमा का आरोप है कि वर्ष 2006 में उसकी अवनीश से शादी हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। आरोपित शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। पति का सुखदेव नगर में चिप्स कारखाना है। सोमवार रात करीब 10 बजे वह घर आया और अनुपमा से मारपीट की और उसका गाउन फाड़ दिया। बाल पकड़कर घसीटने लगा तो जेठानी स्वदेसा की मदद से बचकर घर से निकली।

लोगों ने मदद नहीं की, चुपके से भतीजे ने दिया फोन

पीड़िता ने सड़क पर कई लोगों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। कुछ देर बाद जेठानी के बेटे ने फोन लाकर दिया तो डीआईजी और एसपी को कॉल किया। बाद में डायल 100 पहुंची और अनुपमा को थाने भिजवाया। अनुपमा ने पुलिस को बताया ससुर ने चरित्र पर आरोप लगाकर उसे घर से निकालने की कोशिशें भी की। ससुर ने कहा कि उनकी पुलिस विभाग में जान-पहचान है। पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकती।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!