बेनामी संपत्ति: 6 अफसरों को नोटिस, 45 संदिग्ध

भोपाल। नौकरशाहों की संपत्ति डीटेल्स आने के बाद अब छानबीन शुरू हो गई है। आयकर विभाग डाटा खंगाल रहा है। बताया जा रहा है कि अब तक 45 अफसर संदिग्ध पाए गए हैं जिनमें से 6 को नोटिस भेज दिया गया है। मामला बेनामी प्रॉपर्टी का है। अफसरों ने अपने नौकरों, परिचितों के नाम पर कृषि फार्म हाउस और अन्य तरीके से निवेश किया है। इनमें आईएएस, आईपीएस और अन्य संवर्ग के ब्यूरोक्रेट्स शामिल हैं। 

पत्रकार बृजेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आईएएस, आईपीएस समेत अन्य नौकरशाहों के लिए पैसा खपाने का सबसे बेहतर विकल्प जमीन में निवेश करना रहा है। इसी के चलते पिछले एक दशक में इन अधिकारियों ने बड़े-बड़े फार्म हाउस खरीदे हैं। ये फार्महाउस और अन्य जमीनी कारोबार अधिकारियों द्वारा रिश्तेदारों, नौकरों, परिवार के सदस्यों के नाम पर किए गए। केंद्र सरकार द्वारा प्रॉपर्टी की सालाना जानकारी देने के मामले में परिवार के सदस्यों का नाम उजागर करने और बेनामी प्रापर्टी एक्ट 1 नवम्बर 2016 से लागू होने के बाद इन अधिकारियों को पोल खुलने का रास्ता साफ हो गया। इसे देखते हुए अब ब्यूरोक्रेट्स ने अपने बेनामी नाम पर ट्रांसफर कराना शुरू कर दिया है।

कुछ ने भेजी प्रॉपर्टी रिटर्न की जानकारी
आयकर विभाग ने अपनी पड़ताल के बाद करीब आधा दर्जन अधिकारियों को नोटिस देकर उनसे जवाब भी तलब किया है वहीं सूत्रों का कहना है कि कुछ अधिकारियों से उनके प्रापर्टी रिटर्न के बारे में भी जानकारी मांगी गई है ताकि उनके इन्वेस्टमेंट की लिंक की जानकारी पुख्ता कर विभाग अपनी आगे की कार्यवाही की रणनीति तय कर सके। बताया जाता है कि कुछ अफसरों ने अपनी ओर से जानकारी दे भी दी है। इधर विभाग की टीम यह भी देख रहा है कि पिछले डेढ़ सालों में जांच के घेरे में आए प्राइम लोकेशन वाले कितने फार्म हाउस और जमीन के बड़े टुकड़ों के नामांतरण और खरीद फरोख्त की कार्रवाई एक दशक के अंतराल में एक से अधिक बार हुई है। इससे और भी लोगों के नाम सामने आ सकेंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!