
देश के अन्य बड़े शहरों मुंबई और कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में 16 पैसे की वृद्धि के साथ पेट्रोल 77.929 रुपए प्रति लीटर और डीजल 70.243/लीटर पहुंच गया है। मुंबई में पेट्रोल का कीमत 82.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 70.87 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है।
कहा जा रहा है कि रुपए में गिरावट के बावजूद कंपिनयों ने 19 दिनों तक पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया, इसलिए हो सकता है कि अब नुकसान की भरपाई करने के लिए लगातार कीमत बढ़ाई जाए।