एयरपोर्ट को 'एरपोर्ट' लिखा: पब्लिक ने शिवराज सिंह की 12वीं की डिग्री मांग ली | MP NEWS

BHOPAL POLITICAL NEWS | भोपाल के बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट स्नातकोत्तर शिवराज सिंह चौहान इन दिनों उनके हिंदी ज्ञान पर ट्रोल हो रहे हैं। ट्वीटर पर पब्लिक उनके ट्वीट्स को रिट्वीट करते हुए उनका मजाक बना रही है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों में शिवराज सिंह ने अपने ट्विट्स में कुछ महत्वपूर्ण गलतियां कीं हैं। बस उसी को लेकर पब्लिक उन्हे ट्रोल कर रही है। लोग तो यहां तक ताने मार रहे हैं कि बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी की जांच करानी चाहिए। कहीं गोल्ड मेडल घोटाला तो नहीं हुआ। 

1 मई को उन्होंने एयरपोर्ट को 'एरपोर्ट' लिख दिया। 

इसी दिन शिवराज सिंह ने 'समझ' की जगह 'समज' लिख दिया। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा था परंतु खुद ही ट्रोल हो गए। 

इससे पहले एससी/एसटी एक्ट विवाद के समय उन्होंने एक ट्वीट में सुप्रीम कोर्ट को 'सप्रीम कोर्ट' लिख दिया था। बाद में सही करके दूसरा ट्वीट किया गया। मजेदार तो यह है कि शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुधनी का 20 वर्षीय युवा अमन दुबे (@AmanDubey_) जो BA 1st year का छात्र है, अपने विधायक और मुख्यमंत्री की हिंदी की गलतियां निकाल रहा है। अब लोग शिवराज सिंह की वॉल तलाश रहे हैं। उसमें और गलतियां निकाल रहे हैं। कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह का भी ठीक वैसा ही मजाक बनाया जाने लगा है जैसा कि 'आलू की फैक्ट्री'। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!