SAPNA CHOUDHARY ने अभय के साथ लगाए ठुमके, वीडियो जारी | BOLLYWOOD NEWS


सपना चौधरी का नया गाना तेरे ठुमके सपना चौधरी यू-ट्यूब पर रिलीज हो गया है। गाने में सपना के साथ सुपरस्टार धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल की जुगलबंदी देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि यह गाना अभय देओल और पत्रलेखा स्टारर फिल्म नानू की जानू का आइटम सॉन्ग है। सपना चौधरी का फिल्म का स्पेशल अपीयरेंस है।

बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही सपना चौधरी का यह गाना यूट्यूब पर मंगलवार को ही रिलीज किया गया है। इससे पहले फिल्म 'नानू की जानू' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। बता दें कि हॉरर और कॉमेडी से भरपूर इसका ट्रेलर आपको हंसना पर मजबूर कर देगा। ट्रेलर देखकर साफ है कि फिल्म एक ऐसे भूतनी की कहानी है जिसे एक बदमाश लड़के (अभय देओल) से प्यार हो जाता है. वह भूतनी अलग-अलग पैंतरे अपनाकर उसको परेशान करती है।

पिछले साल आई फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' के बाद अक्षय इस फिल्म में भी कॉमेडी की छौंक लगाएंगे. फिल्म में उनकी हीरोइन पत्रलेखा होंगी, जिन्होंने राजकुमार राव के साथ फिल्म 'सिटीलाइट्स (2014)' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था. ट्रेलर में अभय देओल हैरान-परेशान दिख रहे हैं, जबकि एक-दो सीन में ही पत्रलेखा नजर आई हैं. फैराज हैदर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी मानु ऋषि चड्ढा ने लिखी है. फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!