
शारदा नगर, गौतम नगर निवासी 26 वर्षीय कविता गुप्ता पिता जेपी गुप्ता छह बहनों में पांचवें नंबर की थी। उसकी चार बहनों की शादी हो चुकी है। एलआईसी एजेंट रहे पिता की ब्रेन हेमरेज से दो महीने पहले मौत हो गई थी। बुधवार रात डेढ़ बजे कविता ने फांसी लगा ली। विवेचना अधिकारी कर्मवीर सिंह के अनुसार मृतका के पास एक सुसाइड नोट मिला है।
उसने लिखा है- पापा, मैं आपको बहुत प्यार करती हूं। आपके लिए मैं कुछ नहीं कर पाई आैर आपकी जान नहीं बचा पाई। मेरी मौत के बाद किसी को परेशान न करें। घटना की सूचना कविता के जीजा ने पुलिस को दी थी।