BHOPAL: आरक्षण के खिलाफ एकजुट हुए ब्राह्मणों, किया प्रदर्शन | MP NEWS

भोपाल। ब्राह्मण समाज के लोगों ने गुरुवार को शिवाजी नगर स्थित परशुराम मंदिर के बाहर आरक्षण के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने भगवान परशुराम के जयकारे लगाने के बाद अपने गुस्से का इजहार आरक्षण के खिलाफ अब संघर्ष नहीं रण होगा, परिणाम बहुत भीषण होगा, ब्राह्मणों के वास्ते, खाली कर दो रास्ते, आरक्षण मुर्दाबाद जैसे नारे लगाकर किया। 

प्रदर्शन के दौरान संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक पं. चंद्रशेखर तिवारी ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की कि मप्र समेत पूरे देश से सरकारी नौकरियों व पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था तत्काल बंद की जाए। आरक्षण के कारण सामान्य वर्ग की प्रतिभाओं को नौकरी के अवसर नहीं मिल रहे हैं। 

इससे प्रतिभाएं कुंठित हो रही हैं। पं. तिवारी ने चेतावनी दी कि प्रदेश सरकार ने इस ओर जल्द ध्यान नहीं दिया तो ब्राह्मण समाज के कई संगठन एक साथ सड़कों पर आकर उग्र प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे। प्रदर्शन में धर्मेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, अभिषेक शास्त्री, प्रहलाद शर्मा व आशीष भारद्वाज आदि शामिल थे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !